जानिए देश के 10 सबसे प्रदूषित इलाकों में यूपी और हरियाणा के कौन-कौन से शहर हैं शामिल

 


जानिए देश के 10 सबसे प्रदूषित इलाकों में यूपी और हरियाणा के कौन-कौन से शहर हैं शामिल



नई दिल्ली [जागरण स्पेशल]। दीवाली के बाद से देश के तमाम हिस्सों में पलूशन का स्तर लगातार बढ़ता जा रहा है। किसी शहर में फैक्ट्रियों की वजह से पलूशन का स्तर बढ़ा हुआ है तो किसी शहर में निर्माण के कामों की वजह से। पलूशन पर रोक लगाने के लिए सरकार की ओर से जागरूकता फैलाई गई मगर वो नाकाफी साबित हुई। आज के समय में दिल्ली-एनसीआर के इलाके में पलूशन का लेवल टॉप पर है। पंजाब में जलाई जा रही पराली खराब हुई हवा को और खराब करने में आग में घी डालने का काम कर रही है। इन दिनों देश के कई इलाकों की हवा में पलूशन का स्तर अपने चरम पर है। एयर क्वालिटी इंडेक्स का मानक 500 निर्धारित है तो कई शहर में ये इंडेक्स 400 से ऊपर पहुंच चुका है।


आलम ये है कि ऐसे इलाकों में धुंध की एक अलग सी चादर छाई हुई है। सीपीसीबी की ओर से शहरों के एयर क्वालिटी इंडेक्स जारी किए गए हैं, इसके हिसाब से देश के 10 सबसे अधिक प्रदूषित इलाकों में 7 अकेले उत्तर प्रदेश के हैं। ये सभी शहर दिल्ली से सटे हुए या फिर चंद किलोमीटर की दूरी पर स्थित हैं। हरियाणा के भी कुछ शहरों में एयर क्वालिटी इंडेक्स खराब है।