अखिलेश से बोले शाह, क्या आप पीओके को भारत का हिस्सा नहीं मानते?
नागरिकता संशोधन बिल पेश करने के दौरान गृह मंत्री अमित शाह और सपा सांसद अखिलेश यादव के बीच तीखी और दिलचस्प नोंकझोंक हुई। खासतौर से जब समय सदन में दिलचस्प स्थिति पैदा हो गई, जब गृह मंत्री ने अखिलेश से पूछा कि क्या आप पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) को भारत का हिस्सा नहीं मानते।
दरअसल बिल पेश करते समय हुई तीखी नोंकझोंक के बीच गृह मंत्री ने कहा कि इसमें भारतीय सीमा से लगते तीन देशों पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान में प्रताड़ित होने वाले छह अल्पसंख्यकों हिंदू, सिख, ईसाई, बौद्घ, जैन, पारसी सहित छह अल्पसंख्यक वर्ग के लोगों को भारतीय नागरिकता दी जाएगी। इस दौरान शाह ने कहा कि अफगानिस्तान की 106 किलोमीटर की सीमा भारत से लगती है। इस पर अखिलेश ने बार-बार सवाल उठाया। उन्होंने पूछा कि किस इलाके में यह सीमा लगती है। बार-बार पूछने पर शाह ने कहा -अखिलेश जी रहने दीजिए, यह आपकी समझ में नहीं आएगा, क्या आप पीओके को भारत का हिस्सा नहीं मानते?
मुलायम की भरी पर्ची
बिल पेश किए जाने के दौरान हुए मतविभाजन पर बार-बार समझाने के बावजूद सपा सांसद मुलायम सिंह यादव इलेक्ट्रोनिक वोटिंग नहीं कर पाए। घंटी बजने के बावजूद वह दो बटन लगातार दबाए नहीं रख सके। जबकि इस दौरान अखिलेश के साथ डीएमके के टीआर बालू लगातार उनकी मदद करते दिखे। बाद में अखिलेश ने मुलायम का हस्ताक्षर करा कर पर्ची के माध्यम से उनका वोट कराया।
दादा अब चुप रहिये आपका संदेश वहां तक पहुंच गया
बिल पेश होने के दौरान टीएमसी के सांसद कल्याण बनर्जी बेहद आक्रामक दिखे। उन्होंने इस दौरान कई बार टोकाटोकी की। उन्होंने कहा कि वह लगातार इस बिल का विरोध करेंगे। गृह मंत्री का विरोध करेंगे। बार-बार शांत रहने का अनुरोध ठुकराए जाने के बाद स्पीकर ने बनर्जी से कहा दादा आप शांत हो जाईये, आप जहां संदेश देना चाहते हैं, वहां तक संदेश पहुंच गया है। इस पर पूरा सदन हंसते-हंसते लोटपोट हो गया।