सदन में दिखा सर्वधर्म सद्भाव, भाषाई विविधता की भी झलक

 


सदन में दिखा सर्वधर्म सद्भाव, भाषाई विविधता की भी झलक


\नई दिल्ली। दिल्ली की सातवीं विधानसभा का पहला सत्र सोमवार से शुरू हो गया। पहले दिन नवनिर्वाचित विधायकों को सदन के वरिष्ठ सदस्य शोएब इकबाल ने बतौर प्रोटेम स्पीकर शपथ दिलाई। इस मौके पर विधायकों ने सर्वधर्म सद्भाव का परिचय भी दिया। विधायकों ने ईश्वर, बजरंग बली, अल्लाह, वाहेगुरु, तथागत बुद्ध और महावीर जैन के नाम की शपथ ली। भाषा के मामले में भी सदन में विविधता दिखी। विधायकों ने हिंदी, अंग्रेजी, उर्दू, मैथिली और पंजाबी में शपथ ली।


 

सातवीं विधानसभा के पहले सत्र की शुरुआत प्रोटेम स्पीकर शोएब इकबाल ने की। अध्यक्ष की कुर्सी पर बैठने के बाद उन्होंने कार्यवाही शुरू करने की इजाजत दी। सबसे पहले मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को विधायक के तौर पर शपथ दिलाई गई। इसके बाद केजरीवाल के कैबिनेट सहयोगियों मनीष सिसोदिया, गोपाल राय, सत्येंद्र जैन, इमरान हुसैन, कैलाश गहलोत व राजेंद्र पाल गौतम ने शपथ ली। सत्येंद्र जैन ने महावीर जैन और राजेंद्र पाल गौतम ने तथागत बुद्ध के नाम की शपथ ली।
मंत्रिमंडल के सदस्यों के शपथ लेने के बाद विधायकों का नंबर आया। मिथिलांचल की पारंपरिक वेशभूषा में पहुंचे बुराड़ी के विधायक संजीव झा व किराड़ी विधायक रितुराज झा ने मैथिली भाषा में शपथ ली। कुलदीप कुमार ने महर्षि वाल्मीकि व बाबा साहब अंबेडकर और सुरेंद्र कुमार ने भगवान बुद्ध के नाम की शपथ ली। विधायक राजेश गुप्ता ने दिवंगत माता-पिता का नाम लिया।
दूसरी तरफ सीलमपुर के विधायक अब्दुल रहमान, मुस्तफाबाद के विधायक हाजी यूनुस व ओखला के विधायक अमानतुल्लाह खान ने उर्दू में अल्लाह के नाम की शपथ ली। तिलक नगर से जरनैल सिंह ने पंजाबी में अकाल तख्त के नाम पर सदन में शपथ ली। प्रवीण कुमार ने अंग्रेजी भाषा में शपथ ली।
इस तरह 61 विधायकों ने हिंदी में, 3 ने उर्दू में, 2 ने मैथिली और एक-एक सदस्य ने अंग्रेजी व पंजाबी में शपथ ली। इससे पहले सोमवार सुबह करीब 9:30 बजे राजनिवास में उपराज्यपाल अनिल बैजल ने प्रोटेम स्पीकर के तौर पर विधायक शोएब इकबाल को शपथ दिलाई।
बजरंग बली के जयकारे लगे
सदन में दो विधायकों ग्रेटर कैलाश से सौरभ भारद्वाज और उत्तम नगर से नरेश बाल्यान ने बजरंग बली के नाम की शपथ ली। इस दौरान सदन तालियों से गूंज उठा। सौरभ भारद्वाज के शपथ लेने के बाद सदन में बजरंग बली के जयकारे भी लगे। विपक्षी सदस्यों ने भी सुर में सुर मिलाया।
विधायक राजेश ऋषि नहीं पहुंच सके
जनकपुरी से आप के विधायक राजेश ऋषि पहले दिन विधानसभा नहीं पहुंच सके। विधानसभा को उन्होंने पहले ही जानकारी दे रखी थी। ऋषि को छोड़कर सभी 69 सदस्यों ने शपथ ली। विधानसभा अधिकारियों का कहना है कि दिल्ली लौटने पर राजेश ऋषि को शपथ दिलाई जाएगी।
परिवार के साथ पहुंचे विधायक
सत्र के पहले दिन कई विधायक अपने परिवार के साथ विधानसभा पहुंचे। विधायक संजीव झा का पूरा परिवार परिसर में मौजूद था, जबकि द्वारका के विधायक विनय मिश्रा अपने पिता व पूर्व सांसद महाबल मिश्रा समेत पूरे परिवार के साथ परिसर में दिखे। दूसरी तरफ रामनिवास गोयल का परिवार भी सदन में पहुंचा हुआ था। विधायक राघव चड्ढा अपनी मां के साथ विधानसभा पहुंचे थे। इसके अलावा दूसरे कई विधायक अपनी पत्नियों के साथ परिसर में पहुंचे।