तनावपूर्ण माहौल के बीच पीटीएम कर मनीष सिसोदिया ने छात्रों में जगाया विश्वास

 


तनावपूर्ण माहौल के बीच पीटीएम कर मनीष सिसोदिया ने छात्रों में जगाया विश्वास


नई दिल्ली। हिंसा प्रभावित इलाकों में छात्रों में हिंसा का डर खत्म करने व आत्मविश्वास जगाने के लिए बुधवार को दिल्ली सरकार द्वारा पेरेंट्स टीचर मीटिंग (पीटीएम) का आयोजन किया गया। इसमें शिक्षा मंत्री व उप मुख्ममंत्री मनीष सिसोदिया ने पहुंचकर छात्रों व अभिभावकों से बात कर उन्हें समाज में फैली नफरत के खिलाफ लड़ने का संदेश दिया।


 

मनीष सिसोदिया ने गोकलपुर स्थित सर्वोदय विद्यालय पहुंच छात्रों से कहा कि हमें इस हिंसा का जवाब परीक्षा में बेहतर परिणाम लाकर देना है। उन्होंने कहा कि सभी लोग एक हैं। हिंदु मुस्लिम सभी को एक साथ रहना है। ऐसे में सभी को मन लगाकर पढ़ाई करनी है। सिसोदिया ने कहा कि पीटीएम का मुख्य उद्देश्य हिंसा के कारण छात्रों में पैदा हुए डर को खत्म करना था। खासतौर पर पीटीएम में बोर्ड के छात्रों को परीक्षा शेड्यूल के बारे में जानकारी देना था। उन्होंने कहा कि जिन इलाकों में हिंसा हुई है, वहां शिक्षा विभाग को स्टेशनरी का सामान पहुंचाने के लिए कहा गया है जिससे छात्रों की पढ़ाई प्रभावित न हो।
पीटीएम के दौरान सिसोदिया ने छात्रों को कोरोना वायरस से बचाव के प्रति भी जागरूक किया। इस दौरान छात्रों से खाना खाने से पहले व बाद में अच्छी तरह से हाथ धोने की भी अपील की। उन्होेंने कहा कि हम स्कूलों में भी इस संबंध में जागरूकता अभियान चलाने की योजना बना रहे हैं।